A view of the sea

कहते हैं खुलकर हंसना बेस्ट मेडिसिन है

लेकिन जब आपको पता चले कि हंसने के कारण आपकी जान भी जा सकती है तो आपका रिएक्शन कैसा होगा

हंसना सेहत के लिए अच्छा होता है लेकिन हद से ज्यादा हंसने से आपके शरीर पर बुरा असर पड़ता है

कई बार लगातार ज्यादा देर हंसने से सांस रूकने लगती है, जिससे हार्ट अटैक आ सकता है और आपकी मौत हो सकती है

महाराष्ट्र में 2013 में 22 साल का युवक मंगेश भोगल अपनी दोस्त के साथ कॉमेडी फिल्म देखने गया था

फिल्म के दौरान भोगल इतनी जोर से हंसने लगा था कि उसे दिल का दौरा पड़ गया 

दुनियाभर में कई ऐसी घटनाएं हुई है, जब काफी देर तक हंसने के कारण इंसान की मौत हो गई

ये भी देखें