A view of the sea

जानें कौन हैं UPSC टॉपर आदित्य श्रीवास्तव

UPSC ने  सिविल सेवा परीक्षा-2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है।

इस परीक्षा में 1016 उम्मीदवार पास हुए हैं।  

लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव इस बार के टॉपर हैं।  

आदित्य ने अपनी पढ़ाई लखनऊ से ही की है।  

उनके पिता अजय श्रीवास्तव CAG में ऑडिटर हैं।

आदित्य का यह तीसरा अटेंप्ट था।

पहली बार में आदित्य प्री भी क्वालिफाई नहीं कर पाए थे।  

दूसरी बार में उन्हें  226 रैंक मिली थी। 2023 में वो पहले नंबर पर हैं।  

ये भी देखें