A view of the sea

जानिए कौन हैं मालदीव की मरियम शिउना जिसने तिरंगे का किया अपमान

मरियम शिउना ने हालिया पोस्ट में तिरंगे को गलत तरीके से दिखाया।

अपने पोस्ट में उन्होंने मालदीव की पार्टी एमडीपी की तुलना बीजेपी से की।

मरियम शिउना मालदीव की पूर्व मंत्री रह चुकी हैं।

शिउना मालदीव सरकार में युवा अधिकारिता, सूचना और कला मंत्रालय में उप मंत्री के पद पर थी।

माले सिटी कांउसिल की प्रवक्ता शिउना पीएम मोदी के लक्ष्यदीप दौरे के दौरन विवादित बयान देकर सुर्ख़ियों में आईं थीं।

ये भी देखें