जानें भारत में पहली बार कब और कैसे आया इस्लाम धर्म ?
भारत में मुस्लिम सत्ता काफी पुराने समय से स्थापित है.
यदि समय का आकलन करें तो लगभग 1200ई. से लेकर ब्रिटिश सत्ता के भारत का सिरमौर बनने तक भारत की शीर्ष सत्ता पर ज्यादातर मुसलमान शासक ही हुए हैं.
ऐसा नहीं है कि इससे पहले यहां इस्लाम धर्म नहीं था. देश में 1200 ई. के आसपास पहली मुस्लिम सत्ता स्थापित होने से लगभग 500 साल पहले ही यहां इस्लाम ने दस्तक दे दी थी.
भारत पर पहला मुस्लिम आक्रमण 636 ई. में बंबई के निकट स्थित थाणे में हुआ था, लेकिन वह असफल रहा.
इसके बाद 711 ई. में उबैदुल्लाह के नेतृत्व में आक्रमण किया गया, लेकिन वो भी असफल रहा और परास्त हो गया. इस दौरान वो मारा गया.
फिर 712 ई. में अरब आक्रमणकारी मुहम्मद बिन कासिम ने भारत पर पहला सफल मुस्लिम आक्रमण किया था.
हालांकि कुछ समय बाद उनकी पकड़ कमजोर हो गई लेकिन इस युद्ध के बाद पहली बार हिंदू और मुसलमान संस्कृति संपर्क में आई और दोनों के बीच आपसी आदान प्रदान संभव हुए थे.