जब हम कहीं जा रहे होते हैं, तो कभी इसे ट्रिप कह देते हैं, तो कभी वेकेशन. दरअसल इस्तेमाल होने वाले इन 2 शब्दों के बीच लोगों को फर्क पता ही नहीं होता
दरअसल Motel 6 नाम की कंपनी की ओर से किए गए सर्वे में पता चला कि अमेरिका में लगभग 80 फीसदी लोगों ने 'ट्रिप' और 'वेकेशन' के बीच का फर्क बताया.
ये सर्वे करीब 2000 लोगों पर किया गया था, जिन्होंने साफ किया कि ट्रिप और वेकेशन में फर्क होता है
अगर दोनों शब्दों का हिंदी अर्थ देखें, तो ये बिल्कुल साफ हो जाता है. ट्रिप का हिंदी में अर्थ होता है - यात्रा, जो किसी उद्देश्य से की जाती है.
वेकेशन का अर्थ होता है- छुट्टी. छुट्टियों का मतलब ही होता है कि ये सिर्फ और सिर्फ आराम करने और मौज-मस्ती के लिए है.
किसी वजह से यात्रा कर रहे हैं, तो इसे ट्रिप की कैटेगरी में रखा जाएगा. वहीं ये यात्रा अगर सिर्फ और सिर्फ मौज-मस्ती और आराम के लिए की जा रही है, तो इसे हम वेकेशन की श्रेणी में रखते हैं.
वेकेशन परिवार के साथ रिलैक्स करने के लिए हो सकता है और ट्रिप काम के लिए कहीं जाना भी हो सकता है.