A view of the sea

Title 1

पर्स में ये 2 चीजें रखने से आएगी कंगाली

वास्तु में प्रत्येक चीज के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं।

इसी तरह से पर्स के लिए भी कुछ नियम बताए गए हैं।  

पर्स में कुछ चीजें रखने से धन संबंधी परेशानी आ सकती है।  

पर्स में आप ये 2 चीजें भूलकर न रखें।  

आप कुछ भी खरीदते हैं या खाते है तो उसका बिल अपने पर्स में न रखें।  

पर्स में बिल रखने से पैसों की तंगी आती है। हाथ में पैसा नहीं टिकेगा।  

साथ ही पर्स में चाभी और नुकीली चीजें न रखें।  

पर्स में चाभी या नुकीली चीजें रखने से दरिद्रता आती है।  

ये भी देखें