Karela Dishes: करेले की इन टेस्टी डिशेज को ज़रूर करें घर पर ट्राई

भरवां करेला भरवां करेला बनाने में आसान है और यह बहुत ही स्वादिष्ट सब्जी है।

दही करेला आपने दही आलू जरूर खाया होगा। इसी तरह से दही करेला तैयार किया जाता है, जो खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है. दही डालने से स्वाद बढ़ जाता है 

करेला फ्राई करेला फ्राई खाने में कुरकुरी और क्रंची होती है और बच्चों को भी बहुत पसंद आते हैं। 

करेला चिप्स चिप्स हर किसी को पसंद होते हैं. इस मामले में, अगली बार मैं आलू के चिप्स के बजाय करेला चिप्स के चिप्स  ट्राई करें।