कैमरे से पहली फोटो खींचने में लगा था इतना ज्यादा वक़्त

दुनिया में पहली बार कैमरे से तस्वीर 1826 में ली गई थी।  

फोटोग्राफर ने अपने घर की खिड़की से यह तस्वीर ली थी।  

कैमरे से इस तस्वीर को लेने में 8 घंटे लग गए थे।  

इस प्रक्रिया को हीलियोग्राफी नाम दिया गया था।  

दुनिया में पहली मूवमेंट वाली तस्वीर लेने में 6 साल का वक़्त लग गया था।  

पहली बार सेल्फी अक्टूबर 1839 में ली गई थी।