A view of the sea

हवाई ताकत से लेकर इकोनॉमी में ईरान से मजबूत है इजरायल

ईरान में महंगाई दर इजरायल की तुलना में करीब 10 गुना ज्‍यादा है. ईरान में महंगाई दर 43.49% है

जबकि इजरायल में महंगाई दर 4.39% है.

ईरान में बेरोजगारी दर 11 फीसदी है

जबकि  इजरायल में बेरोजगारी 3.5 फीसदी है.

वर्ल्‍ड बैंक के मुताबिक ईरान की कुल GDP 413.5 अरब डॉलर है.

वहीं इजरायल की अर्थव्‍यवस्‍था 525 अरब डॉलर से ज्‍यादा है.

डिफेंस बजट

ईरान- 9.95 अरब डॉलर, इजरायल- 24.4 अरब डॉलर

ये भी देखें