Dec 02, 2024
Shikha Pandey
भारत के ताजमहल का दीदार करने हर साल लाखों लोग देश विदेश से आते हैं
लेकिन क्या आप जानते है कि गरीबों का ताजमहल कहां और किस देश में है.
भारत समेत दुनिया की कई इमारतों को गरीबों का ताजमहल कहा जाता है..
बांग्लादेश में एक ताजमहल है जिसके बारे में कहा जाता है कि यह भारतीय ताजमहल की नकल है.
इसको बनाने में 5 साल का समय लगा था यह ताजमहल 2008 में बनना शुरू हुआ था.
बांग्लादेशी फिल्म निर्माता अहसानुल्लाह मोनी ने इसे बनाने में 56 मिलियन डॉलर खर्च किए.
इसे गरीबों का ताजमहल कहा जाता है, जो पैसे के अभाव में ताजमहल देखने के लिए भारत नहीं आ पाते.
ये भी देखें
खाने में खाए ये 5 सब्जियां, एक हफ्ते में उतर जाएगा चश्मा
रोज एक कटोरी उबले राजमा खाने से मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे
पाकिस्तान की इस जगह पर हिंदू हुए बहुसंख्यक
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड बिना शादी के बनने वाली हैं मां