A view of the sea

इस दुनिया में हर तरह की सोच वाले लोग हैं

हमारे आसपास कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो हमारी तरक्की से खुश भी होते और जलते भी हैं

ऐसे में आप कैसे पहचाने कि आपका सबसे चहेता इंसान ही मन में ईष्या की भावना रखता है

तो जान लें वो 7 तरह का व्यवहार जो अक्सर इंसान जलन की भावना मन में होने पर करता है

कभी भी तारीफ न करना या बधाई न देना  . दूसरों के साथ मिलकर हसी उड़ाना और निगेटिव कमेंट्स करना

कभी सपोर्ट नहीं करना, कम्पटीशन की भावना रखाना और आपकी उपलब्धियों को छोटा बताना

Read More