Apr 27, 2024
Deonandan Mandal
मच्छर की उम्र ज्यादा होती है या मक्खी की?
मच्छर और मक्खी तो आपने देखे ही होंगे.
ये दोनो कीड़े हमारे आसपास हमेशा मौजूद होते हैं.
इन दोनों में से किसकी उम्र ज्यादा होती है, जानिए
मच्छर की बात करें तो इनका जीवनकाल बहुत कम होता है.
मच्छर की लाइफ सिर्फ 24 घंटे यानी एक दिन की होती है.
दुनिया में मच्छरों का जीवनकाल सबसे कम माना जाता है.
मक्खियों के जीवन की बात की जाए तो इनका जीवन मच्छरों की तुलना में ज्यादा होता है.
मक्खी की उम्र 4 हफ्ते यानी 1 महीने की होती है.
हालांकि मक्खियों की उम्र तापमान और उनकी स्थिति पर निर्भर करती है.
ये भी देखें
जानें MOMOS चाइनीज डिश है या नहीं
किन लोगों का कभी नहीं बनता क्रेडिट कार्ड?
भारत के हर एक घर में मिलेगी पाकिस्तान की ये ख़ास चीज
क्या महिलाएं अजमेर शरीफ दरगाह जा सकती हैं?