हिंदू धर्म में दशहरा यानी वियजादशमी का विशेष महत्व है
इस दिन जगह-जगह रावण का पुतला दहन किया जाता है
श्रीलंका में रामायण और भगवान राम और रावण से जुड़े कई चिन्ह और सबूत आज भी मौजूद हैं
श्रीलंका में स्थित एक एक पहाड़ी में बनी गुफा में अभी भी रावण का शव सुरक्षित है
यह गुफा श्रीलंका के रैगला के घने जंगलों में मौजूद है भगवान श्रीराम ने 10 हजार साल पहले रावण का वध किया था
रैगला के जंगलों में 8 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित गुफा में रावण का शव रखा गया है
रावण के शव को ममी बनाकर एक ताबूत में रखा गया है