हवाई जहाज में पेट्रोल नहीं डलता ?

आज के समय में ट्रेवल करने के लिए प्लेन सबसे सुविधाजनक मोड बन गया है.

क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की है कि आखिर ये प्लेन उड़ान किस तरह भरता है?

एरोप्लेन की उड़ान ना तो पेट्रोल से भरी जाती है, ना ही डीजल से.

ऐसे में आखिर एरोप्लेन की टंकी में कौन सा तेल भरा जाता है?

एरोप्लेन में ख़ास जेल फ्यूल का इस्तेमाल होता है.

इसे एविएशन केरोसिन के नाम से जाना जाता है. साथ ही इसे QAV के नाम से भी जाना जाता है.