A view of the sea

उत्तर प्रदेश से हैं ईरान के सुप्रीम कमांडर आयतुल्लाह खामेनेई?

ईरान ने 14 अप्रैल को इजरायल पर हमला किया था। इसके पीछे वहां के सुप्रीम कमांडर आयतुल्लाह खामेनेई का हाथ बताया जा रहा है।  

अब इजरायल ने 19 अप्रैल को ईरान पर जबरदस्त मिसाइल हमला किया है। आज आयतुल्लाह अली खामेनेई का जन्मदिन था।  

अयातुल्‍लाह खामेनेई के दादा सैय्यद अहमद मसूवी यूपी के बाराबंकी के रहने वाले थे।

1830 में अहमद मसूवी अवध के नवाब के साथ धार्मिक यात्रा पर इराक और ईरान गए और वहीं पर बस गए।  

हमद मसूवी ईरान के खामनेई क्षेत्र में बसे थे, जिसके बाद उन्होंने अपने नाम के साथ खामनेई जोड़ लिया।

खामेनेई 1989 से ईरान के सर्वोच्च नेता हैं और वे खुद को पैगंबर का दूत बताते हैं।  

खामेनेई अमेरिका को शैतानी देश बता चुके हैं। उन्होंने ईरान में टाई पहनने, संगीत सुनने-सीखने, AI के खिलाफ फतवा जारी कर रखा है।  

ये भी देखें