Apr 18, 2024
Vaibhav Mishra
45 साल पहले इतना बोल्ड था ईरान...
ईरान में अभी शरिया कानून लागू है. लोगों पर कई तरह की पाबंदियां हैं. महिलाओं को हिजाब में रहना जरूरी है.
लेकिन 70 के दशक में ईरान ऐसा नहीं था. वह पश्चिमी देशों से ज्यादा मॉडर्न था. खुलापन था. आजादी थी.
पहनावे और खानपान को लेकर कोई रोकटोक नहीं थी. कला, संगीत, फिल्म, साहित्य को लेकर काफी जागरूक थे.
लेकिन 1979 में ईरान में हुई इस्लामिक क्रांति ने वहां सब कुछ बदल दिया. ईरान इस्लामिक राज्य बन गया. वहां शरिया कानून लागू हो गया.
ईरान इतना बदल गया कि अभी हाल ही में 8 सेलिब्रिटीज को सोशल मीडिया पर मॉडलिंग की फोटो शेयर करने पर जेल भेज दिया गया.
ये भी देखें
सावधान! दूध की चाय बढ़ा सकती है परेशानियां
सर्दियों में जरूर खाएं अलसी के बीज, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
हरी सब्जी में नींबू डालकर खाने से मिलते हैं गजब के फायदे
सुबह के नाश्ते में भूलकर भी न खाएं ये चीजें, जानें नुकसान