भारत के सबसे गर्म शहर, जहां 50 डिग्री पार करना आम बात
राजधानी दिल्ली समेत देशभर में भीषड़ गर्मी पड़ रही है. गर्मी से बचने के लिए हर कोई जरूरी उपाय कर रहा हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के किस शहर का तापमान 50 डिग्री पार कर जाता है.
गौरतलब है कि राजस्थान राज्य में बाकी राज्यों की तुलना में अधिक गर्मी पड़ती है. कई शहरों का तापमान तो 48 डिग्री से भी अधिक पहुंच रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के फलौदी में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. यहां पारा 49.4 डिग्री सेल्सियस यानी लगभग 50 डिग्री तक पहुंच गया.
इसके अलावा बाड़मेर प्रदेश का दूसरा गर्म जिला है. यहां का तापमान 49.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.
वहीं राजस्थान में तीसरे नंबर पर जैसलमेर है, आज जैसलमेर का तापमान 48.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
वहीं चौथे नंबर पर पिलानी है, जहां का तापमान 48.5 डिग्री है. इसके अलावा राजस्थान के 9 अन्य शहरों में पारा 48 डिग्री के पार पहुंच गया है.