Indian Army को मिला पहला सुसाइड ड्रोन, दुश्मनों को घर में घुसकर मारेगा
Indian Army को पहला स्वदेशी आत्मघाती ड्रोन मिल गया है।
इस ड्रोन का नाम नागास्त्र-1 है।
नागास्त्र की मदद से भारत अपने दुश्मनों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर सकती है।
इस ड्रोन की खासियत यह है कि यह रडार में पकड़ में नहीं आएगी।
भारत के इस सुसाइड ड्रोन का परीक्षण चीन सीमा के पास लद्दाख की नुब्रा घाटी में हुआ है।
यह 1 से 4 किलो वजन के हथियार को लेकर उड़ान भर सकता है।
इसमें 60 से 90 मिनट तक की उड़ान भरने की क्षमता है और इसका वजन 6 किलो है।
इस ड्रोन की एक खासियत यह भी है कि यह रियल टाइम वीडियो बनाता है।