A view of the sea

किस मुस्लिम देश में लड़कियों की शादी सबसे जल्दी होती है?

इराक में लड़कियों की शादी की उम्र 18 से घटाकर 9 साल की जा रही है.

इराक की शिया इस्लामिक पार्टियां व्यक्तिगत स्थिति कानून 1888 में संशोधन पर विचार कर रही हैं

साल में 1959 में पारित इस कानून को पश्चिम एशिया के सबसे प्रगतिशील कानूनों में से एक माना गया.

साल में 1959 में पारित इस कानून को पश्चिम एशिया के सबसे प्रगतिशील कानूनों में से एक माना गया..

इस कानून में शादी की उम्र 18 साल तय की गई.

पुरुषों को दोबारा शादी करने की इजाजत नहीं थी

दुनिया के ज्यादातर देशों ने माता-पिता की मंजूरी के बिना शादी की उम्र 18 साल तय की है.

अफगानिस्तान और यमन में शादी की उम्र 15 साल तय की गई है.

ब्राज़ील, चिली और इटली में शादी की उम्र 16 साल है.

ये भी देखें