A view of the sea

दुनिया के किस देश में एजुकेशन फ्री है?

आजकल छात्रों को हायर एजुकेशन हासिल करने के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं.

ऐसे कई देश हैं जहां एजुकेशन फ्री में मिलती है.

नॉर्वे में पब्लिक यूनिवर्सिटीज में एजुकेशन फ्री है चाहे छात्र किसी भी देश के हों

स्वीडन में भी पब्लिक यूनिवर्सिटीज में एजुकेशन फ्री है. मगर ये केवल EU/EEA देशों के नागरिकों पर लागू होती है.

स्वीडन में भी पब्लिक यूनिवर्सिटीज में एजुकेशन फ्री है. मगर ये केवल EU/EEA देशों के नागरिकों पर लागू होती है.

फिनलैंड में सभी स्तरों पर एजुकेशन फ्री है

ब्राजील में केवल सरकारी यूनिवर्सिटीज में एजुकेशन फ्री मिलती है.

भारत में तमिलनाडु और कर्नाटक के सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में एजुकेशन फ्री में होती है.

ये भी देखें