दुनिया में ऐसे कई शहर हैं, जो हजारों साल से अस्तित्व में है
Jericho (जेरिको) फिलीस्तीन में एक शहर है, जो पश्चिम बैंक में जार्डन नदी के पास स्थित है
Wikipedia.org के मुताबिक जेरिको दुनिया के सबसे पुराने बसे शहरों में से एक है
पीसीबीएस द्वारा 2007 में हुई जनगणना के मुताबिक जेरिको की कुल आबादी 18,346 थी
जेरिको की 90 प्रतिशत से अधिक आबादी मुस्लिम है
जेरिको में काले फिलिस्तिनियों लोगों की सबसे बड़ी आबादी है
जेरिको शहर का प्रशासन फिलीस्तीन राष्ट्रीय प्राधिकरण के द्वारा संचालित किया जाता है