A view of the sea

इस देश में भीख मांगने के लिए लेना पड़ता है लाइसेंस

यह यूरोपीय देश स्‍वीडन स्थित ‘एस्किलस्टूना’ है शहर है. इसकी आबादी करीब एक लाख है.

इस देश में अगर भीख मांगनी है तो आपको अनुमति के साथ-साथ एक फीस चुकानी होगी

इसकी फीस 250 स्वीडिश क्रोना(स्वीडन की करेंसी) है

ऐसा इसलिए किया जा रहा है जिससे भीख मांगने वाले लोग कम हो.

एक रिपोर्ट्स की माने तो सरकार केवल आकड़ा जुटाना चाह रही की कितने लोगों को भीख मांगने की  जरुरत पड़ रही है.

ये भी देखें