Oct 29, 2024
Neha Singh
आज हम आपको भारत के उस शहर के बारे में बताते हैं जहाँ उर्दू में रामायण का पाठ किया जाता है
दिवाली के मौके पर राजस्थान के बीकानेर में कुछ अनोखा देखने को मिलता है
यहाँ हिंदू धार्मिक ग्रंथ रामायण का उर्दू में अनुवाद करके लोगों को सुनाया जाता है
हर साल इसका आयोजन होता है जिसमें उर्दू कवि लोगों को उर्दू में रामायण सुनाते हैं
इस उर्दू रामायण को मौलवी बादशाह हुसैन ने साल 1935 में तैयार किया था
89 साल पहले लिखी गई इस रामायण को उस समय बीएचयू से गोल्ड मेडल मिला था
इसका आयोजन करने वाले लोगों का कहना है कि इसका उद्देश्य भाईचारे का संदेश देना है
इस बार इसे जिया उल हसन कादरी और दो अन्य मुस्लिम कवियों ने सुनाया
ये भी देखें
दुल्हन के हाथों में क्यों बांधी जाती है हल्दी की गांठ? जानें यहां
दही में चीनी डालना सही है या नमक
शकरकंद है पोषण का खजाना
रामफल खाने के हैं चमत्कारी फायदे