A view of the sea

आज हम आपको भारत के उस शहर के बारे में बताते हैं जहाँ उर्दू में रामायण का पाठ किया जाता है

दिवाली के मौके पर राजस्थान के बीकानेर में कुछ अनोखा देखने को मिलता है

यहाँ हिंदू धार्मिक ग्रंथ रामायण का उर्दू में अनुवाद करके लोगों को सुनाया जाता है

हर साल इसका आयोजन होता है जिसमें उर्दू कवि लोगों को उर्दू में रामायण सुनाते हैं

इस उर्दू रामायण को मौलवी बादशाह हुसैन ने साल 1935 में तैयार किया था

89 साल पहले लिखी गई इस रामायण को उस समय बीएचयू से गोल्ड मेडल मिला था

इसका आयोजन करने वाले लोगों का कहना है कि इसका उद्देश्य भाईचारे का संदेश देना है

इस बार इसे जिया उल हसन कादरी और दो अन्य मुस्लिम कवियों ने सुनाया

ये भी देखें