A view of the sea

 अगर हरम से कनीज बाहर गई तो उसके साथ क्या होता था?

मुगल काल में हरम वह जगह था. जहां बादशाह की रानियां, रखैलें, दासियां रहती थी

वहीं हरम में रहने वाली कनीज को भी हरम से बाहर जाने की अनुमति नहीं थी

यहां तक कि रानियां भी बादशाह की अनुमति से ही बाहर जाती थीं.

हरम किले के एक विशेष क्षेत्र में हुआ करता था जहाँ केवल मुगल सम्राट ही जा सकता था.

वहां जाने की कोशिश करने पर भी मौत की सजा दी जाती थी

वहां जाने की कोशिश करने पर भी मौत की सजा दी जाती थी

हरम में रहने वाली महिलाएं भी चार दीवारों के भीतर अपना जीवन व्यतीत करती थीं

ये भी देखें