Nov 21, 2024
Neha Singh
डेनमार्क गायों की डकार पर टैक्स लगाने वाला पहला यूरोपीय देश बन चुका है.
किसानों ने इसे लेकर सरकार से समझौता किया है
DW की रिपोर्ट के मुताबिक, गायों की डकार में मीथेन होती है जोकि जलवायु के लिए हानिकारक गैस है.
मवेशी ब्रीडर का इसको लेकर कहना है कि गायें जुगाली करती हैं तो आहार उनकी कई आंतों से गुजरता है, जिससे मीथेन बनती है
इस प्रक्रिया में बनने वाली मीथेन डकार के जरिए बाहर निकलती है.
एक टन मीथेन के लिए 40 यूरो सालाना टैक्स लगाया जाता है. 10 गायें साल भर में इतनी मीथेन गैस रिलीज करती हैं
गायों की डकार वातावरण में घुलकर उसे इंसानों के लिए काफी हानिकारक बनाती है
मीथेन गैस के वातावरण में मिलने के बाद इंसानों के साथ ही यह ग्लोबल वॉर्मिंग बढ़ाने का भी जिम्मेदार है
ये भी देखें
खाने में खाए ये 5 सब्जियां, एक हफ्ते में उतर जाएगा चश्मा
रोज एक कटोरी उबले राजमा खाने से मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे
पाकिस्तान की इस जगह पर हिंदू हुए बहुसंख्यक
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड बिना शादी के बनने वाली हैं मां