हैकर्स की बुरी नजर से ऐसे बचाएं अपना डेटा, जानिए
हैकर्स से अपना डेटा बचाना चाहते है? तो इन 5 जरूरी बार्तों को हमेशा ध्यान रखें.
अनजान व्यक्ति से आए ईमेल में दिए अटैचमेंट पर क्लिक न करें, इसमें मैलवेयर हो सकता है जो डेटा चुरा जा सकता है.
हैकर्स से बचने के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करें, Facebook, WhatsApp और एक्स जैसे कई ऐप्स हैं जो टू स्टेप वेरिफिकेशन की सुविधा ऑफर करते हैं.
भूल से भी अनजान लिंक के जरिए डिवाइस में सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने की गलती न करें.
हैकर्स का अटैक कब हो जाए कोई नहीं जानता, इसलिए हमेशा अपने डिवाइस में वायरवॉल और एंटीवायरस को इंस्टॉल और अपडेट रखें.
किसी भी ऐसी वेबसाइट पर न जाएं जो अन-सिक्योर हो, ऐसी साइट के जरिए ही हैकर्स डेटा चुरा सकते हैं.
हैकर्स के जाल में बचने के लिए इन बातों को हमेशा ध्यान रखें, अगर आप हैकर्स के जाल में फंसे तो आपका बैंक अकाउंट तक खाली हो सकता है.