कैसे मालूम होता है पेनक्रीयाज में हो गई है सूजन ?
पेनक्रीयाज हमारे शरीर का सबसे जरूरी हिस्सा है
पेनक्रीयाज हमारे शरीर में कई कामों को करता है
पेनक्रीयाज पाचन तंत्र को ठीक रहता है, इन्सुलिन का उत्पादन करता है, पेनक्रीयाज पाचक एंजाइम को भी बनाता है
कई बार पेनक्रीयाज में सूजन आ जाती है, जिसके वजह से पेट के ऊपरी भाग में दर्द होता है
पेनक्रीयाज में सूजन आने से पेट में भी सूजन आ जाती है जिससे पाचन बिगड़ता है
साथ में व्यक्ति को बुखार भी आने लगता है
शरीर का वजन कम होना और अपच की समस्या भी पेनक्रीयाज में सूजन आने का संकेत है