Apr 28, 2024
Deonandan Mandal
कैसे घर पर ही उगा सकते हैं केसर
केसर का इस्तेमाल हर खास मौकों पर पकवान में किया जाता है.
इसके लिए हमें बाजार में बहुत ज्यादा कीमत अदा करनी पड़ती है.
ऐसे में आप अपने घर पर केसर उगा सकते हैं.
केसर के बीज को किसी अच्छी नर्सरी से खरीदें.
बीज को 8 से 13 सेमी गहरे और 10 सेमी के दूरी पर लगाएं.
इनके पौधों को खाद देने की जरूरत नहीं पड़ती है.
ऐसा इसलिए क्योंकि ये पौधे मिट्टी से ही पर्याप्त पोषक तत्व प्राप्त कर लेते हैं.
केसर के पौधे को दिन में कम से कम 6 घंटे धूप की आवश्यकता होती है.
केसर के फूल अक्टूबर से नवंबर तक खिलते हैं.
इनके फूलों को सुबह जल्दी उठाएं और केसर को सावधानी से निकाल लें.
ये भी देखें
जानें MOMOS चाइनीज डिश है या नहीं
किन लोगों का कभी नहीं बनता क्रेडिट कार्ड?
भारत के हर एक घर में मिलेगी पाकिस्तान की ये ख़ास चीज
क्या महिलाएं अजमेर शरीफ दरगाह जा सकती हैं?