A view of the sea

गर्मियों में मच्छरों से ऐसे बचें

मच्छर क्यों बढ़ते हैं गर्मियों में? गर्म और नम मौसम मच्छरों के प्रजनन के लिए सबसे अच्छा होता है।

 घर में पानी जमा न होने दें कूलर, गमले, बाल्टी आदि में पानी जमा न होने दें। हर 2-3 दिन में पानी बदलें।

मच्छरदानी और नेट का इस्तेमाल करें सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। खिड़की-दरवाज़ों पर मच्छर-प्रूफ नेट लगवाएं।

मॉस्किटो रिपेलेंट का प्रयोग करें क्रीम, रोल-ऑन, लिक्विड मशीन या स्प्रे का प्रयोग करें। बच्चों के लिए खास तौर पर माइल्ड रिपेलेंट चुनें।

फुल कपड़े पहनें हल्के लेकिन फुल स्लीव कपड़े पहनें। शरीर ढका रहेगा तो मच्छर काट नहीं पाएंगे।

नीम और लेमनग्रास ऑयल का इस्तेमाल नेचुरल रिपेलेंट्स जैसे नीम या लेमनग्रास ऑयल त्वचा पर लगाएं। इन्हें डिफ्यूज़र में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

 घर को साफ और सूखा रखें डस्टबिन को ढककर रखें बाथरूम और रसोई साफ-सुथरी रखें

पौधों की देखभाल करें गमलों की तली में पानी न रुके मच्छर वहीं अंडे देते हैं

गंध वाले घरेलू उपाय कपूर जलाना लहसुन पानी में उबालकर छिड़काव करना मच्छर भाग जाते हैं

थोड़ी सी सावधानी से गर्मियों में मच्छरों से पूरी सुरक्षा पाएं। बीमारियों से बचे रहें, घर को बनाएं मच्छर-मुक्त ज़ोन!

Read More