सीरिया के हालात बेहद खराब चल रहे हैं।
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद देश छोड़ कर जा चुके हैं।
सीरिया में विद्रोही संगठन हयात तहरीर अल-शम (HTS) ने राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया है।
आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय रुपए की तुलना में सीरियाई पाउंड कितना कमजोर है।
भारत का 1 रुपया सीरिया के 153 सीरियाई पाउंड के बराबर है।
ऐसे ही भारत का 100 रुपए सीरिया के 15,355 के बराबर है।
इसी तरह भारत के एक लाख रुपये 1,53,55,345 सीरियाई पाउंड के बराबर है।