IAS की सैलरी पर कितना लगता है टैक्स

आईएएस ऑफिसर की शुरुआत में बेसिक सैलरी 56100 रुपये दिए जाते हैं, लाहांकि इसके अलावा उन्हें टीए, डीए और एचआरए भी दिया जाता है.

डीए बेसिक सैलरी का लगभग 17 प्रतिशत होता है.

टीए, डीए और एचआरए व बेसिक सैलरी मिलाकर एक लाख से ज्यादा मिलता है.

वहीं सालाना की बात करें तो 12 लाक रुपये से अधिक मिलता है.

12.5 लाख के इनकम के लिए 1 लाक 25 हजार टैक्स कटेंगा.

आईएएस अधिकारी प्रमोशन पाने के बाद कैबिनेट सचिव बनता है और उसकी मासिक सेलरी 2.5 लाख रुपये होता है.

आईएएस ऑफिसरर बनने के लिए आप यूपीएससी का परीक्षा देना होता है.