Nov 22, 2024
Neha Singh
मुंबई का ताज होटल भारत का पहला 5 स्टार होटल है।
ताज होटल में ठहरना, चाय, कॉफी समेत खाने-पीने का आनंद लेना हर किसी के बस की बात नहीं।
आम और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए इस होटल में एक कप चाय खरीदना भी एक बड़ी बात है।
हाल ही में एक यूट्यूबर अदनान पठान ने ताज होटल में चाय का स्वाद चखा और बताया कि एक हार्ड टी की कीमत कितनी है।
आज हम आपको बताएंगे कि ताज होटल में चाय पीन के लिए आपकी जेब में कितने पैसे होने चाहिए
आलीशान ताज होटल में बॉम्बे हाई टी की कीमत 1800 रुपये है।
यूट्यूबर ने बताया चाय के साथ वड़ा पाव, ग्रिल्ड सैंडविच, काजू कतली, करी पफ और बटर कॉम्प्लिमेंट्री दिया गया।
ये भी देखें
खाने में खाए ये 5 सब्जियां, एक हफ्ते में उतर जाएगा चश्मा
रोज एक कटोरी उबले राजमा खाने से मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे
पाकिस्तान की इस जगह पर हिंदू हुए बहुसंख्यक
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड बिना शादी के बनने वाली हैं मां