बरसात में कैसे भर जाता है सड़को पर पानी?
मानसून में 1 घंटे की तेज बारिश सड़कों पर पानी भर जाता है
इसके बाद ये जमा पानी 2-3 दिन तक नहीं निकल पाता है
यह समस्या शहरों में भी होने लगी है, जानिए ऐसा कैसे होता है?
बारिश का पानी निकलने के लिए नाले और गटर बने होते हैं
शहरों में खराब ड्रेनेज सिस्टम के चलते ऐसा होता है
सड़कों पर नालियां भर जाने से भी पानी जमा हो जाता है, ऐसी समस्या तेज बारिश में ज्यादा होती है
नालों के पास जमा कूड़ा करकट भी नाले जाम करता है जिससे जलभराव होता है