विमान में कैसे लग जाती है आग?
नेपाल के काठमांडू में प्लेन क्रैश हो गया, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई।
रनवे पर विमान फिसलने से आग लग गई और 18 लोग मारे गए।
आइये जानते हैं कि विमान में कब और कैसे आग लग जाती है?
विमान में आग लगने के लिए तीन चीजों का होना जरूरी होता है- ईंधनम हवा और गर्माहट
कई बार लैंडिंग गियर, फ्यूल पंप और इलेक्ट्रिकल सिस्टम में खराबी की वजह से भी विमान में आग लग जाती है।
आग लगने की एक बड़ी वजह विमान में ईधन की सप्लाई करने वाले ट्यूब का फ्रैक्चर होना भी है।