पहले तवायफखानों की अपनी एक अलग रौनक रहती थी
जहां लोग अपनी अलग अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए आया करते थे
चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इन तवायफखानों में रहने वाली लड़की तवायफ कैसे बनती थी
एक लड़की को तवायफ बनने के लिए तीन रस्मों का पालन करना पड़ता था
कई रिपोर्ट के अनुसार तवायफ बनने के लिए अंगिया, मिस्सी और नथ नियमों का पालन करना होता था
तवायफ बनने वाली लड़की को अंगिया पहनाई जाती थी, अंगिया एक तरह से ब्रा होता था
इसके बाद मिस्सी की रस्म होती थी इसका मतलब होता था लड़की अब अपनी सुंदरता बेचने के लिए तैयार है
इसमें आखिरी सबसे जरूरी रस्म नथ उतराई का होता था, इसमें लड़की पहली बार फिजिकल होती थी