कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है
कारगिल युद्ध में लड़ने वाले सैनिकों के सम्मान में मनाया जाता है
क्या आप जानते हैं कारगिल शहर का नाम कैसे पड़ा था
कारगिल नाम दो शब्दों खार और आरकिल से मिल बना है
कारगिल श्रीनगर, स्कार्दो, लेह और पदुम से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है
ये इलाका कई राजवंशों के इलाकों के बीच में रहा है