आपने बारिश का आनंद तो कई बार लिया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि पृथ्वी पर पहली बार बारिश कब हुई थी

पृथ्वी पर पहली बारिश लगभग 3.8 अरब साल पहले हुई थी. वहीं वैज्ञानिकों के अनुसार धरती पर बारिश होने से पहले कई तरह की घटनाएं हुई थी

जैसे बारिश होने से पहले धरती पर लाखों सालों तक मैटीरोइड्स बरसते, लगातार ज्वालामुखी विस्फोट होते रहे

इसके बाद पृथ्वी धीरे-धीरे ठंडी होने लगी, जिससे पृथ्वी की सतह के नीचे में मौजूद गैसें-पानी बाहर निकलकर भाप में बदलने लगे

जो चारों ओर फैलकर घने बादलों में तब्दील हो रहे थे,उसी समय धरती पर एक रोज बारिश की एक बूंद गिर रही थी जो आम नहीं बल्कि एसिड रेन थी