दूध बेचने वाली कैसे बनी बंगाल की सीएम...
दीदी के नाम से मशहूर ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं.
ममता दीदी ने संघर्ष के दम पर ये मुकाम हासिल किया है. उनका बपचन गुरबत में बीता है.
जब ममता बनर्जी 9 साल की थीं तो उनके पिता प्रोमिलेश्वर बनर्जी का निधन हो गया.
छोटी उम्र में पिता का साया सिर से उठने के बाद उनको जीवन यापन के लिए दूध बेचने का काम करना पड़ा था.
सिर्फ 15 साल की उम्र में दीदी कांग्रेस पार्टी से जुड़ीं. साल 1984 में ममता दीदी दक्षिण कोलकाता से सांसद चुनी गईं.
ममता बनर्जी ने जनवरी 1998 में तृणमूल कांग्रेस नाम से पार्टी बनाई.
साल 1998 में पार्टी बनाने के 13 साल बाद पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की लहर आई.
साल 2011 विधानसभा चुनाव में ममता की पार्टी टीएमसी ने 34 साल से सत्ता में काबिज सरकार को उखाड़ फेंका.
20 मई 2011 को ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं.