A view of the sea

इलायची में कई सारे गुण होते हैं साथ ही यह सुगंधित भी होती है

इसकी खेती से किसानों को अच्छा लाभ मिलता है. बाजार में यह काफी महंगा मिलता है

आइए आज आपको बताते हैं कि इसे घर में कैसे उगा सकते हैं

गमले में इलायची उगाने के लिए मिट्टी, बीज, खाद और पानी है जरूरी चीजें

पहले गमले में 50 फीसदी कोको पीट और 50 फीसदी वर्मीकम्पोस्ट मिट्टी की पोटिंग कर लें

इसके बाद आप गमले में बीज लगा दें और उसमें पानी डाल दें

पाने डालते समय उसकी सही मात्रा का ध्यान रखे कुछ दिन बाद इलायची का पौधा पूरी तरह से तैयार हो जाएगा

ये भी देखें