A view of the sea

आंवले का पेड़ छोटा और मध्यम आकार का होता है.

आइए आज आपको बताते हैं कि कैसे उगता है आंवले का पेड़

इस पेड़ को उगाने के लिए मई और जून सबसे अच्छा मौसम माना गया है

सबसे पहले मिट्टी में एक गड्ढा खोदें और उसमें आंवले का बीज डालकर मिट्टी से ढ़क दें

हर 15 दिनों पर उसमें पानी डालें

आंवले का पेड़ लगाने के दो साल बाद फल देने लगता है

अगर अच्छे से पेड़ की देखभाल करें तो ये पेड़ 70 साल तक फल दे सकता है

Read More