Holashtak : होलाष्टक में भूलकर भी न करें ये कार्य वरना होगा भारी नुकसान

कहा जाता है कि होलाष्टक में कभी भी विवाह, मुंडन, नामकरण, सगाई समेत 16 संस्कार नहीं करने चाहिए, और इस दौरान नए मकान का निर्माण कार्य प्रारंभ न कराएं और न ही गृह प्रवेश करें.

होलाष्टक के समय में नए मकान, वाहन, प्लॉट या दूसरे प्रॉपर्टी की खरीदारी से बचना चाहिए, और होलाष्टक के समय में कोई भी यज्ञ, हवन आदि कार्यक्रम नहीं करना चाहिए।

साथ ही ये भी कहा जाता है कि होलाष्टक के समय में कोई भी नया बिजनेस शुरू करने से बचना चाहिए, क्योंकि नए बिजनेस की शुरुआत के लिए ये समय अच्छा नहीं माना जाता है. यदि नई जॉब ज्वाइन करनी है, तो उसे होलाष्टक के पहले या बाद में करें.

  सभी शुभ कार्य होली के बाद या उससे पहले कर सकते हैं. साथ ही होलाष्टक के दौरान नौकरी परिवर्तन से बचना चाहिए.