A view of the sea

Minority Rights Group की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के सिंध में हिंदुओं की लगभग 96 फीसदी आबादी रहती है

सिंध में उमरकोट जिला एकमात्र हिंदू-बहुल जिला है, जहां 52.15 फीसदी आबादी रहती है

सिंध प्रांत में थारपारकर जिले में भी हिंदुओं की आबादी अच्छी-खासी है

सिंध के चार जिलों उमेरकोट, थारपारकर, मीरपुरखास और संहार में देश की आधे से अधिक हिंदू आबादी रहती है

एक समय सिंध में बहुत बड़ी संख्या में हिंदू आबादी थी. हालांकि, विभाजन के समय बड़ी संख्या में लोग भारत में आ गए.

आजादी के वक्त पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी 21 फीसदी थी, लेकिन आज ये आंकड़ा 1 फीसदी के आस-पास है

ये भी देखें