A view of the sea

भारत में छोटी बड़ी मिलाकर 200 से ज्‍यादा नदियां है. हिंदू धर्म में नदियों को देवी की तरह पूजा जाता है.

कहा जाता है नदी में स्नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं.

लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि देश में एक ऐसी नदी भी है, जिसे छूने से लोग डरते हैं. इस नदी को लोग अपवित्र मानते हैं.

इस नदी का नाम कर्मनाशा है. यह नदी बिहार के कैमूर जिले से निकलती है और उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, और गाजीपुर जिलों से होकर बहती है.

ऐसा कहा जाता है यह नदी शापित है. इस नदी के पानी में नहाने या इसका इस्तेमाल करने से लोगों के कर्म यानी पुण्य का नाश हो जाता है.

कथा के अनुसार, त्रिशंकु नामक एक राजा को देवताओं और पितरों दोनों ने स्वर्ग और नर्क दोनों जगह जाने से मना कर दिया था.

जिसके वजह से वे स्वर्ग और पृथ्वी के बीच लटक गए थे.

कई सालों तक वे इस स्थिति में रहे. जिसके बाद एक दिन उनकी लार धरती पर गिर गई और इसी से कर्मनाशा नदी का जन्म हुआ.

ये भी देखें