A view of the sea

यहां लड़की को शादी से पहले बच्चे को जन्म देना पड़ता है

हमारे समाज में किसी लड़की का शादी से पहले बच्चा पैदा करना बहुत बुरा माना जाता है

लेकिन अगर बात करें विदेशों की तो वहां ये बहुत आम बात है

विदेशों में लड़कियां शादी से पहले ही बच्चे को जन्म देती हैं और उसका पालन-पोषण भी खुद ही करती हैं.

भारत की एक ऐसी जगह और वहां के रीति-रिवाजों के बारे में जानकर आपको यकीन नहीं होगा.

यहां लड़कियों को शादी से पहले बच्चे पैदा करने पड़ते हैं, वहीं ऐसा न करना अपशकुन माना जाता है.

राजस्थान के उदयपुर के पाली और सिरोही में रहने वाली गरासिया जनजाति में यह परंपरा है.

इस जगह पर यह परंपरा 1000 साल से चली आ रही है कि शादी से पहले लड़की को बच्चे को जन्म देना पड़ता है.

ये भी देखें