A view of the sea

इस मोहक मकड़ी को देखकर खुश हो जाएगा दिल

आपने खूबसूरत मोर के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या खूबसूरत मकड़ी के बारे में सुना है?

आज दुनिया की सबसे खूबसूरत मकड़ी के बारे में जानेंगे।

दुनिया की सबसे खूबसूरत मकड़ी का नाम पीकॉक स्पाइडर है।

पीकॉक स्पाइडर को मोर मकड़ी भी कहा जाता है।  

रंगीन फ्लैप के कारण यह मकड़ी मोर जैसी दिखती है।

अब तक इस मकड़ी की 113 प्रजातियां मिल चुकी है। 

ये भी देखें