A view of the sea

Healthy Breakfast:  नाश्ते में खाएं सूजी से बनने वाले ये 5 तरह के व्यंजन

उपमा आप नाश्ते में सूजी की मदद से स्वादिष्ट उपमा बनाकर खा सकते हैं।

उपमा रोल ब्रेकफास्ट में आप उपमा रोल बनाकर भी खा सकते हैं।

रवा ढोकला ब्रेकफास्ट में रवा ढोकला भी एक परफेस्ट ऑप्शन है, जिसे तैयार करने के लिए आपको सूजी, अदरक, मिर्ची का पेस्ट, खट्टी दही, बेकिंग सोडा, और तड़के के लिए कढी पत्ता, हरी मिर्च राई और धनिया चाहिए होगा।

रवा इडली सॉफ्ट और स्पंजी रवा इडली भी आपके दिन की शुरुआत के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

रवा पराठा रवा पराठा भी ब्रेकफास्ट में खाना बढ़िया रहता है।

ये भी देखें