A view of the sea

Hair Care Tips: बालों से जुड़ी समस्यों को ऐसे करें दूर 

बालों में तेल लगाने का सही तरीका यह है कि आप अपनी उंगलियों को उसमें डुबोएं। अपने बालों को हिस्सों में बांट लें और तेल को अपने स्कैल्प पर लगाएं। अपनी हथेलियों पर तेल लगाने और इसे अपने बालों में रगड़ने से बाल और भी अधिक टूटेंगे। कम से कम 10-15 मिनट तक मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है.

बालों की मसाज करने से पहले उलझी हुई लटों को सुलझाने का काम करें, नहीं तो इससे आपके बाल और भी अधिक टूटेंगे।

अपने स्कैल्प और बालों को तेल सोखने का वक्त दें। तेल लगाने और बाल धोने के बीच कम से कम 30 मिनट का ब्रेक होना चाहिए

अपने बालों में किसी भी तरीके की हीट स्टाइलिंग से बचने का प्रयास करें

ये भी देखें