A view of the sea

Hair Care: पाना चाहते है ऑयली बालों से छुटकारा,तो ये टिप्स सिर्फ आपके लिए 

ड्ड्राई शैम्पू  स्कैल्प से तेल हटाने के लिए ड्राई शैम्पू एक अच्छा विकल्प है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप एक हफ्ते तक शैम्पू का इस्तेमाल ही ना करें. इसका प्रयोग तभी करें जब आपको बाहर जाना हो और आपके पास बाल धोने का समय न हो. दरअसल ड्राई शैम्पू हमेशा सोच-समझकर खरीदें और इस्तेमाल करें. 

अच्छे ब्रश का करें इस्तेमाल सबसे पहले तो गीले बालों पर कंघी करने की आदत छोड़े, और दूसरा बल्कि मोटे ब्रश का इस्तेमाल करें, इससे तो बालों को सुलझाना आसान होता है और दूसरा कि इससे बालों में मौजूद नेचुरल ऑयल्स समान रूप से हर जगह डिवाइड कर देता है.

हफ्ते में 2 बार करें एक्सफोलिएट महज बॉडी को ही नहीं बल्कि आपके चेहरे और साथ ही साथ स्कैल्प को भी समय-समय पर एक्सफोलिएट करने की जरूरत होती है. दरअसल जिससे बाहर से अप्लाई किए जाने वाले न्यूट्रिशन सही तरीके से एब्जॉर्ब होते हैं और बाल हेल्दी, शाइनी और मजबूत होते हैं. 

स्कैल्प से तेल हटाने के लिए बालों को पोषक तत्वों की बहुत जरूरत होती है, ताकि उनकी ग्रोथ हो सके 

ये भी देखें