A view of the sea

Habits for Success: चाहते है सफलता मिले तो इन आदतो में करें सुधार

कल पर टालना  जो लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आज मेहनत करने के बजाय अपने काम को कल पर टालते रहते हैं, हमेशा औरों से पीछे रह जातें हैं.

गलत लक्ष्य निर्धारण कई बार लोग बिना सोचे समझे अपने लिए लक्ष्य चुनते हैं या कई बार औरों की देखा-देखी में या किसी दबाव में आकर गलत लक्ष्य को चुन लेते हैं.

आत्म-विश्वास की कमी   जिन लोगों में आत्म-विश्वास की कमी होती है, वे हमेशा खुद को औरों से पिछड़ा हुआ समझते हैं.

नकारात्मक सोचते हैं   ऐसे लोग जो हमेशा नकारत्मक विचारों से घिरे रहते हैं, वे हमेशा दुखी रहते हैं. इसलिए नकारात्मकता से बचना चाहिए.

ये भी देखें