Dec 30, 2024
Neha Singh
गमले में इमली उगाई जा सकती है लेकिन इसके लिए कई बातों को ध्यान रखना पड़ता है
गमले में इमली उगाने के लिए पहले आप इमली के बीजों को सुखा लें
इसके बाद इन्हें कुछ समय के लिए पानी में भिगोकर रखें जिससे यह अंकुरित हो जाए
बाद में एक बड़ा गमला लें. गमले में मिट्टी और गोबर का खाद भरें
इसके बाद अंकुरित बीज को मिट्टी में करीब 1 इंच की गहराई में बोएं
अब गमले को 70 से 85 डिग्री फारेनहाइट के बीच के तापमान वाली गर्म जगह पर रखें
जब पौधा 6 से 8 इंच बड़ा हो जाए, तो उसे जमीन में शिफ्ट कर दें
ये भी देखें
दुल्हन के हाथों में क्यों बांधी जाती है हल्दी की गांठ? जानें यहां
दही में चीनी डालना सही है या नमक
शकरकंद है पोषण का खजाना
रामफल खाने के हैं चमत्कारी फायदे